Delegation for Operation Sindoor: मोदी सरकार ने तय किये 7 नेताओं के नाम.. विदेशों में बताएंगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारें में.. देखें पूरी डेलिगेशन लिस्ट

सात नेताओं के डेलीगनेशन लिस्ट में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है। लिस्ट के फाइनल होने के बाद खुद को शामिल किये जाने पर सांसद थरूर ने ख़ुशी जाहिर की है।

Delegation for Operation Sindoor: मोदी सरकार ने तय किये 7 नेताओं के नाम.. विदेशों में बताएंगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारें में.. देखें पूरी डेलिगेशन लिस्ट

MPs' Delegation for Operation Sindoor || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 17, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: May 17, 2025 11:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने सात सांसदों का डेलीगेशन विदेश दौरे पर जाएगा।
  • शशि थरूर इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे, उन्होंने गर्व भी जताया।
  • भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करारा जवाबी हमला किया।

MPs’ Delegation for Operation Sindoor: नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की कहानी अब पूरी दुनिया सुनेगी और जानेगी। इस ऑपरेशन को शुरू करने की वजह और कामयाबी की कहानी दुनिया भर के देशों को सुनाने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग दलों के सात चुनिंदा और बड़े नेताओं को सौंपा है। इसकी अगुवाई कांग्रेस सांसद और नेता शशि थरूर करेंगे।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी 

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से डेलीगेशन तैयार किया गया है। जिन सात नेताओं ने नाम शामिल किये गए है उनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम शामिल है।

 ⁠

MPs’ Delegation for Operation Sindoor: गौरतलब है कि, पिछले महीने के 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी थी। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया था।

शशि थरूर ने जताई ख़ुशी

सात नेताओं के डेलीगनेशन लिस्ट में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है। लिस्ट के फाइनल होने के बाद खुद को शामिल किये जाने पर सांसद थरूर ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने इस बारें में ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। जब राष्ट्रीय हित शामिल होता है, और मेरी सेवाओं की आवश्यकता होती है, तो मैं कमी नहीं करूंगा। जय हिंद!”

Read Also: DA Hike Latest News: राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफा.. शहीदों को मिलेगा 50 लाख का सरकारी अनुदान, कैबिनेट की बैठक में फैसला


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown