दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाया

दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाया

दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 15, 2021 11:43 am IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए।

अग्रवाल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड में 360 में से 348 अंक मिले।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल जेईई-एडवांस्ड में 41,862 उम्मीदवारों को सफलता मिली है जिनमें से 6,452 लड़कियां हैं।

 ⁠

महिला उम्मीदवारों में से दिल्ली मंडल से काव्या चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया है। चोपड़ा को 360 में से 286 अंक मिले हैं।

इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने परीक्षा करायी थी। यह प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा है। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा को जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा माना जाता है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में