MSP Legal Guarantee: सत्ता में आने पर राहुल गांधी देंगे किसानों को यह बड़ी सौगात.. आज संसद से किया ऐलान, आप भी सुनें

MSP Legal Guarantee: सत्ता में आने पर राहुल गांधी देंगे किसानों को यह बड़ी सौगात, आज संसद से किया ऐलान

MSP Legal Guarantee: सत्ता में आने पर राहुल गांधी देंगे किसानों को यह बड़ी सौगात.. आज संसद से किया ऐलान, आप भी सुनें

MSP Legal Guarantee in Hindi | Rahul Gandhi Full Speech in Parliament

Modified Date: July 29, 2024 / 04:04 pm IST
Published Date: July 29, 2024 4:04 pm IST

MSP Legal Guarantee in Hindi: नई दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में जमकर घेराबंदी की। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास की अनदेखी की है। जिस मिडिल क्लास ने पीएम को सपोर्ट किया उसी क्लास को बजट में भुला दिया गया। इसके अलावा राहुल गांधी ने देश के किसानों को लेकर भी एक बड़ा वादा किया है।

Read More: Rahul Gandhi Speech Today in Parliament: ‘मेरे से सवाल नहीं पूछ सकते आप’ ओम बिरला से राहुल गांधी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि तमके स्पीकर

Rahul Gandhi Full Speech in Parliament

राहुल गांधी ने कहा कि ‘वह वादा करते है। वह इस सदन में किसानों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी का प्रस्ताव इस सदन में पास कराकर रहेंगे’

 ⁠

मिडिल क्लास ने बजाई थाली

MSP Legal Guarantee in Hindi: राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि जब पीएम ने कोरोना काल में देश के मिडिल क्लास को थाली बजाने को कहा, मोबाइल की लाइट जलाने को कहा तब मिडिल क्लास ने यह किया लेकिन इस बजट में उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

कराएं जाये जातिगत जनगणना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अन्य मुद्दों अपर भी कई बयान दिए। उन्होंने कहा, “आपने जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।”

Read Also: Journalists Ban in Parliament Premises: पिंजड़े में बंद पत्रकार..! संसद भवन परिसर में पत्रकारों की एंट्री पर लगी रोक, देखें वीडियो 

बंट रहा हलवा

राहुल गांधी ने बजट के हलवे पर भी तंज कसा और इसे जातीय विभेद से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा “इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown