बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बाराबंकी की अदालत में पेश हुआ |

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बाराबंकी की अदालत में पेश हुआ

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बाराबंकी की अदालत में पेश हुआ

:   Modified Date:  August 4, 2023 / 12:36 AM IST, Published Date : August 4, 2023/12:36 am IST

बाराबंकी (उप्र) तीन अगस्त (भाषा) बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल से अदालत आने के दौरान एंबुलेंस का उपयोग करने से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एक अदालत में पेश हुआ।

अंसारी के वकील रणधीर सुमन ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन यादव ने समय की कमी के कारण सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त तय की है।

अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के बांदा की एक जेल में बंद है।

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान अंसारी ने पेशी के लिए अदालत जाने के दौरान एंबुलेंस का इस्तेमाल किया था।

एंबुलेंस फर्जी कागजात के आधार पर मऊ की डॉ. अलका राय के नाम पर बाराबंकी में पंजीकृत पाई गई।

मामला सामने आने पर डॉ. अलका राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने अंसारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया था।

बाराबंकी की अदालत ने 13 लोगों पर आरोप तय किए हैं और सुनवाई जारी है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)