अपनी पहली रैली में दहाडे मुकुल राॅय बोले, 2019 में बंगाल में भाजपा की सरकार
अपनी पहली रैली में दहाडे मुकुल राॅय बोले, 2019 में बंगाल में भाजपा की सरकार
लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस के सेनापति रहे मुकुल राॅय ने भाजपा ज्वाइन करते ही बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है। ममता सरकार में कई अहम पदों पर रहे मुकुल राॅय ने हालही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।
There will come a change. BJP will come into power in Bengal in 2019: Mukul Roy, BJP pic.twitter.com/UNv9HKPugm
— ANI (@ANI) November 10, 2017
भाजपा से जुड़ने के बाद मुकुल राॅय की यह पहली रैली है जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब तृणमूल कोई राजनीतिक पार्टी नहीं रही वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि 2019 में भाजपा बंगाल की सत्ता पर काबिज हो जाएगी।
दिल्ली वालों के अच्छे दिन, ऑड ईवन में DTC बसों में मुफ्त सफर
इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर शारदा चिटफंड, डेंगू से होती मौतें और शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी कई बार श्रद्धा बोस और सुदिप्ता सेन से मिल चुकी है। मुकुल के आरोप पर तृणमूल कांग्रेस के किसी नेता ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अमन वर्मा, IBC24

Facebook



