मणिपुर में भूकंप के कई झटके महसूस किये गए

मणिपुर में भूकंप के कई झटके महसूस किये गए

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 04:18 PM IST

इंफाल, 28 मई (भाषा) मणिपुर में बुधवार को भूकंप के कई झटके महसूस किये गए, जिनमें सबसे शक्तिशाली भूकंप 5.2 तीव्रता का था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया कि चुराचांदपुर जिले में देर रात एक बजकर 54 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।

इसमें बताया गया कि 2.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप नोनी जिले में बुधवार तड़के दो बजकर 26 मिनट पर जबकि 3.9 तीव्रता का तीसरा भूकंप चुराचांदपुर में सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर आया।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।

भाषा शफीक माधव

माधव