Mumbai Rain: मानसून की पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित
Mumbai Rain: मानसून की पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित
Mumbai Rain
मुंबई। Mumbai Rain: भीषण गर्मी के बाद मानसून दस्तक दे दी है। बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है। मुसलाधार बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव की वजह से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद सड़कें सैलाब में तब्दील होती दिख रही हैं।
मुंबई में पिछले दिनों तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति सामने आई है। खासकर ऐसे रेलवे स्टेशन में पानी जमा हो गया है, जहां पर यात्रियों के लिए अंडरग्राउंड वे है। नवी मुंबई के खांदेश्वर रेलवे स्टेशन के अंडरग्राउंड रास्ते पर पानी भर जाने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नवी मुंबई में ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर अंडरग्राउंड रास्ते है।
Mumbai Rain: वहीं हर साल बारिश में यहां पर पानी जमा होने की समस्या निर्माण हो जाती है और ऐसे पानी के बीच से लोगों को निकलकर बाहर जाना पड़ता है या फिर स्टेशन के भीतर प्रवेश करना पड़ता है। यहां पर पानी बाहर निकालने के लिए मोटर भी लगी हुई है, लेकिन ज्यादा पानी जमा होने की वजह से पानी निकालने में काफी समय लगता है।

Facebook



