केरल में झूठी शान की खातिर हत्या : दो गिरफ्तार

केरल में झूठी शान की खातिर हत्या : दो गिरफ्तार

केरल में झूठी शान की खातिर हत्या : दो गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 26, 2020 11:42 am IST

पलक्कड़ (केरल), 26 दिसंबर (भाषा) पलक्कड़ जिले में शुक्रवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसके ससुर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह झूठी शान की खातिर हत्या (ऑनर किलिंग) का मामला हो सकता है।

पेंटर अनीश ने करीब तीन महीने पहले हरिता (21) से शादी की थी।

अनीश के रिश्तेदारों ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों की जाति और वित्तीय स्थिति में अंतर के कारण महिला के पिता प्रभु कुमार और चाचा सुरेश कुमार अक्सर उन्हें धमकी देते रहते थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अनीश शुक्रवार शाम अपने छोटे भाई अरुण के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे और रास्ते में वे शीतल पेय खरीदने के लिए रुके थे। उसी दौरान उन पर हमला किया गया।

हत्या के गवाह अरुण ने कहा कि हरिता के पिता अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन से आए और अनीश पर धारदार हथियार से हमला किया।

अनीश के पिता ने कहा कि आरोपी नवविवाहित दंपति को अक्सर धमकी देते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक एस सुजीतदास ने कहा कि प्रभु कुमार को शनिवार तड़के कोयंबटूर से हिरासत में लिया गया, जबकि सुरेश को कल रात ही पकड़ लिया गया था। दोनों को शनिवार को ही अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में