पुलिस स्टेशन के पास बीच बाजार युवक की हत्या, मूक दर्शक बने रहे दुकानदार, वायरल हो रहा वीडियो

delhi murder case: वहीं पर जुटे लोग और स्थानीय दुकानदार मूक दर्शक बने हुए थे, हालाकि कुछ समय बाद एक युवा ने हिम्मत दिखाई और हत्यारे को भी दबोच लिया गया लेकिन तब तक हो सब हो चुका था जो कि नहीं होना चाहिए।

पुलिस स्टेशन के पास बीच बाजार युवक की हत्या, मूक दर्शक बने रहे दुकानदार, वायरल हो रहा वीडियो

delhi murder case

Modified Date: August 2, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: August 2, 2023 10:44 pm IST

delhi murder case: नईदिल्ली। दक्षिणी दिल्ली तिगड़ी पुलिस स्टेशन के पास दिन दहाड़े हुए हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया है, जो कि यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का जीवंत प्रमाण है, हद तो तब हो जाती है जब एक युवक चाकू से दूसरे युवक को गोद रहा होता है और वहीं पर जुटे लोग और स्थानीय दुकानदार मूक दर्शक बने हुए थे, हालाकि कुछ समय बाद एक युवा ने हिम्मत दिखाई और हत्यारे को भी दबोच लिया गया लेकिन तब तक हो सब हो चुका था जो कि नहीं होना चाहिए।

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में बुधवार को महज तीन हजार रुपये का उधार नहीं चुकाने पर युवक की 17 बार चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। संगम विहार निवासी युसूफ अली (21) पर शाहरुख दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता रहा, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। जिस दुकान के सामने ये वारदात हो रही थी, वहां तीन लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी युसूफ को नहीं बचाया।

घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, एक युवक ने हिम्मत दिखाई और युसूफ को दबोचकर हाथ से चाकू छीन छीन लिया। इसके बाद लोगों ने शाहरुख की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युसूफ को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिटाई से घायल शाहरुख को प्राथमिक उपचार के बाद तिगड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

तिगड़ी थाना वारदात से कुछ ही दूरी पर है। आरोपी जब युसूफ पर चाकू से हमला कर रहा था तो कुछ लोग तिगड़ी थाने में गए थे, लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। एक वीडियों में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी ऑटो लेकर मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मी ने चाकू हाथ में ले रखा था। पुलिसकर्मी लोगों से युसूफ को ऑटो में लिटाने की बात कह रहा था, लेकिन खुद युवक को ऑटो में बैठाने की जहमत नहीं उठाई।

read more: Madhya Pradesh @24 Minute : नूंह में हिंंसा का मामला। Madhya Pradesh में हिंसा का जगह-जगह विरोध

read more: सौंफ खाने से होते हैं कई फायदे, रहती है औषधीय गुणों की भरमार, इन रोगों से मिलता है छुटकारा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com