चेन्नई, सात जून (भाषा) विख्यात संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है।
रहमान (54) ने अपने इंस्टाग्राम पर 18 वर्षीय अमीन के साथ तस्वीर साझा की और लिखा, “कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली। क्या आपने ली?” अमीन ने भी अपने खाते पर वही तस्वीर साझा की और लिखा, “टीका लगवा लिया।”
भारत सरकार ने इस साल मार्च में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।
भाषा यश मनीषा
मनीषा