मंगलुरु में मुस्लिम संगठनों ने निशाना बनाकर हत्या करने की निंदा की

मंगलुरु में मुस्लिम संगठनों ने निशाना बनाकर हत्या करने की निंदा की

मंगलुरु में मुस्लिम संगठनों ने निशाना बनाकर हत्या करने की निंदा की
Modified Date: May 30, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: May 30, 2025 12:03 am IST

मंगलुरु, 29 मई (भाषा) सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एसकेएसएसएफ) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने 27 मई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुका में एक मुस्लिम युवक की हत्या की निंदा की है।

एसकेएसएसएफ के राज्य महासचिव अनीस कौसरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हत्याओं की इन घटनाओं’ ने आम जनता में भय पैदा कर दिया है और कामकाजी वर्ग की आजीविका और सुरक्षा को खतरा पैदा कर दिया है।

कौसरी ने कहा, ‘अब्दुल रहमान न तो आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और न ही किसी राजनीतिक समूह से जुड़ा था। वह अपने धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जाना जाता था और सभी समुदायों के लोगों के साथ सद्भाव से रहता था।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘वह स्थानीय मोहल्ला समिति के महासचिव के रूप में भी काम कर रहे थे और एसकेएसएसएफ के सक्रिय कार्यकर्ता थे।’

संगठन ने अपराधियों और भड़काऊ भाषणों के माध्यम से नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

एसकेएसएसएफ ने आरोप लगाया, ‘यह हत्या सांप्रदायिक तत्वों द्वारा खुलेआम प्रसारित किए जा रहे नफरत भरे भाषण का सीधा परिणाम है।’

एसडीपीआई ने दक्षिणपंथी संगठनों पर रहमान की हत्या की ‘साजिश रचने’ का आरोप लगाया और ‘सरकार की चुप्पी’ की कड़ी आलोचना की।

उसने आरोप लगाया कि सरकार की इस तरह की निष्क्रियता ऐसे तत्वों को हिंसा के लिए बढ़ावा दे रही है।

दोनों संगठनों के नेताओं ने इस घटना के लिए जिम्मेदार दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाषा, इन्दु

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में