Mustard oil prices cut: नए साल का तोहफा.. राशन दुकानों में सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें कितने रुपये लीटर में सरकार करेगी वितरण..
Mustard oil prices cut: एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं के लिए सरसों तेल की कीमत घटकर 161 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो वर्तमान में 168 रुपये प्रति लीटर है। सरकार के इस फैसले से सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को सात रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
Mustard oil prices cut || Image- IBC24 News File
- सरसों तेल 7 रुपये सस्ता
- राशन दुकानों में नए रेट लागू
- बीपीएल-एपीएल सभी को राहत
Mustard oil prices cut: शिमला: प्रदेश के राशन डिपुओं में सरसों तेल अब सात रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सरसों तेल के नए दामों को मंजूरी दे दी है।
उचित मूल्य की दुकानों पर नए रेट लागू (Government Approved New Ration Rates)
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सप्लाई ऑर्डर जारी होते ही जनवरी माह से सभी उचित मूल्य की दुकानों पर नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।
सात रुपये प्रति लीटर की राहत (Mustard Oil Latest Price Benefits)
Mustard oil prices cut: जनवरी से बीपीएल और एपीएल श्रेणी के परिवारों को सरसों तेल 153 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो अभी तक 160 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं के लिए सरसों तेल की कीमत घटकर 161 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो वर्तमान में 168 रुपये प्रति लीटर है। सरकार के इस फैसले से सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को सात रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



