महाराष्ट्र में ‘एमवीए’ मजबूत: कांग्रेस
महाराष्ट्र में ‘एमवीए’ मजबूत: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच मंगलवार को कहा कि यह गठबंधन मजबूत और व्यापक है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यह भी कहा कि इस गठबंधन के भविष्य को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, वो निराधार हैं।
उन्होंने संवादददाताओं से कहा, ‘‘यह गठबंधन मजबूत है, व्यापक है।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार की हालिया टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उन्होंने यह बयान दिया है।
अमरावती में रविवार को संवाददाताओं ने पवार से पूछा था कि क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा था कि तीनों दल एक साथ काम करने की इच्छा रखते हैं और प्रकाश आंबेडकर के वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) को एमवीए में शामिल करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप

Facebook



