गांधी परिवार से रिश्तों को लेकर सीएम गहलोत ने कही बड़ी बात, अध्यक्ष के लिए मतदान के दिन सियासत गर्म
CM Gehlot Relationship on Gandhi Family : गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं...
CM Gehlot Relationship on Gandhi Family : जयपुर, 17 अक्टूबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया है। हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से गांधी परिवार से गहलोत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं… यही रिश्ता मेरा और गांधी परिवार का है… था, है और जिंदगी भर रहेगा।’’
राज्य के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे जो पिछले 50 साल से रहे हैं। ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।’’ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग जो सत्ता में आए हैं ये फासीवादी हैं।’’
CM Gehlot Relationship on Gandhi Family
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इसके परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे और पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव के लिए मतदान किया। गहलोत सोमवार को गुजरात जाएंगे जहां उनका दो जनसभाएं संबोधित करने का कार्यक्रम है।
read more: राजधानी में हैवानियत की हद पार, ऑटो में छात्रा से गैंगरेप, फिर हमला किया और चौराहे पर…

Facebook



