‘मेरे धर्म ने मुझे पूजा स्थल को गले लगाना नहीं सिखाया’, सीएम के भतीजे ने दिया बड़ा बयान
Abhishek Banerjee On Ram Mandir : सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है। उनके इस बयान के सामने
Abhishek Banerjee On Ram Mandir
लखनऊ : Abhishek Banerjee On Ram Mandir : कल सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई दिग्गज फिल्म कलाकार अयोध्या पहुँच चुके हैं और कई कलाकार अयोध्या पहुंच रहे हैं। कलाकरों के साथ-साथ कहल जगत के भी कई दिग्गज अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तारीख का एलान होने के बाद से ही सियासी बयानबाजी भी लगातार जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
Abhishek Banerjee On Ram Mandir : सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने बयान में लिखा कि, मेरे धर्म ने मुझे पूजा स्थल को स्वीकार करना और गले लगाना नहीं सिखाया है, चाहे वह मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा हो, जो नफरत, हिंसा और निर्दोषों के शवों पर बनाया गया हो।
My RELIGION has not taught me to accept and embrace a place of worship, whether it be a MANDIR, MASJID, CHURCH or GURUDWARA, which has been built over HATRED, VIOLENCE and the dead bodies of innocents. Period!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) January 21, 2024

Facebook



