‘मेरे धर्म ने मुझे पूजा स्थल को गले लगाना नहीं सिखाया’, सीएम के भतीजे ने दिया बड़ा बयान

Abhishek Banerjee On Ram Mandir : सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है। उनके इस बयान के सामने

  •  
  • Publish Date - January 21, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - January 21, 2024 / 10:08 PM IST

Abhishek Banerjee On Ram Mandir

लखनऊ : Abhishek Banerjee On Ram Mandir : कल सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई दिग्गज फिल्म कलाकार अयोध्या पहुँच चुके हैं और कई कलाकार अयोध्या पहुंच रहे हैं। कलाकरों के साथ-साथ कहल जगत के भी कई दिग्गज अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तारीख का एलान होने के बाद से ही सियासी बयानबाजी भी लगातार जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Decoration Video : प्राण प्रतिष्ठा से पहले भव्य रूप से सज रहा राम मंदिर, यहां देखें मनमोहक वीडियो 

Abhishek Banerjee On Ram Mandir :  सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने बयान में लिखा कि, मेरे धर्म ने मुझे पूजा स्थल को स्वीकार करना और गले लगाना नहीं सिखाया है, चाहे वह मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा हो, जो नफरत, हिंसा और निर्दोषों के शवों पर बनाया गया हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp