Minister Prataprao Jadhav: ‘ना दादा…ना पिता और न मैंने…आज तक किसी ने नहीं भरा बिजली का बिल’ मोदी सरकार के मंत्री ने खुद किया खुलासा
मेरी तीन पीढ़ियों ने कभी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया: शिवसेना सांसद
बुलढाणा: Minister Prataprao Jadhav केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने शनिवार को दावा किया कि वह और उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी भी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। आयुष एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, ‘मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिल का भुगतान नहीं किया है। मेरे दादा के (पानी के) पंप अब भी वहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘न तो मेरे दादा और मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया।’ वह कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहलों में से एक है।
Minister Prataprao Jadhav मिली जानकारी के अनुसार बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतापराव जाधव ने कहा कि अगर वितरण पैनल (डीपी) जल गया, तो वह नया पैनल लगाने के लिए संबंधित इंजीनियर को 1,000 रुपये से 2,000 रुपए देंगे।
बता दें कि शिंदे सरकार की ओर से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जो 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करते हैं।

Facebook



