इस गांव में सुनाई दे रहीं रहस्यमयी आवाजें, ग्रामीण सुनकर हुए हैरान

इस गांव में सुनाई दे रहीं रहस्यमयी आवाजें, ग्रामीण सुनकर हुए हैरान:Mysterious voices are being heard in this village of Kerala

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 03:57 PM IST

Mysterious voices are being heard in this village of Kerala : कोट्टयम। केरल में कोट्टयम जिले के एक छोटे से गांव में रह रहे लोग उस समय चिंतित हो गए, जब उन्हें जमीन से नीचे से रहस्यमयी आवाजें सुनाई दीं। कोट्टयम के चेनाप्पडी गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को तड़के दो बार बहुत तेज आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में भी गांव और इसके आस-पास इसी प्रकार की आवाजें सुनाई दी थीं।

read more : किसी के नाम के भी पहले अक्षर से जान सकते है व्यक्ति का स्वभाव, क्या आपका नाम भी इस अक्षर से होता है शुरू 

Mysterious voices are being heard in this village of Kerala : ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के वातावरण में कोई बदलाव नजर नहीं आता और केवल वैज्ञानिक अध्ययन से ही पता चल सकता है कि भूमि के नीचे से इस तरह की आवाजें आने का कारण क्या है। केरल खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनका विशेषज्ञ दल जल्द ही इलाके का निरीक्षण करेगा।

read more : चुनाव के पहले बड़ा फेरबदल…! 7 IAS और 30 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें सूची 

विभाग के एक सूत्र ने कहा कि जब इस सप्ताह की शुरुआत में आवाजें सुनाई दी थीं, उन्होंने तब इलाके का मुआयना किया था। सूत्र ने बताया, ‘‘आज फिर से इस प्रकार की जोरदार आवाज सुनाई देने की खबरों के आधार पर हमारे विशेषज्ञ पुन: जगह का निरीक्षण करेंगे।’’ उसने साथ ही कहा कि जमीन की सतह के नीचे से बार-बार इस तरह की आवाज आने का असल कारण तभी पता चल सकता है, जब पृथ्वी विज्ञान केंद्र (सीईएस) इसे लेकर विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन करे।

read more : ओटीटी में धमाल मचाने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai 

सूत्र ने कहा, ‘‘इस प्रकार की गतिविधि का विश्लेषण करने के संबंध में हमारी अपनी सीमाएं हैं, इसलिए हमने इलाके का मुआयना करने और अध्ययन करने के लिए सीईएस से अनुरोध किया है। उसने कहा कि भूविज्ञान विभाग के विशेषज्ञ फिर से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और इस संबंधी विवरण का विश्लेषण करने का प्रयास करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें