ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, एनएचएम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, एनएचएम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, एनएचएम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Modified Date: February 27, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: February 27, 2025 11:22 pm IST

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे। इस दौरान वह 28 फरवरी को पुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बिरंची नारायण त्रिपाठी ने बताया कि नड्डा बाद में रात्रि विश्राम के लिए कोणार्क के लिए रवाना हो गए।

 ⁠

कार्यक्रम के अनुसार, नड्डा शुक्रवार को पुरी में एनएचएम द्वारा भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर आयोजित नौवें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 16वें ‘कॉमन रिव्यू मिशन’ की रिपोर्ट का अनावरण करेंगे।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में