नड्डा काफिला हमला: डायमंड हार्बर के एसपी हटाए गए, एक आईपीएस अधिकारी हुए पदोन्नत

नड्डा काफिला हमला: डायमंड हार्बर के एसपी हटाए गए, एक आईपीएस अधिकारी हुए पदोन्नत

नड्डा काफिला हमला: डायमंड हार्बर के एसपी हटाए गए, एक आईपीएस अधिकारी हुए पदोन्नत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: December 28, 2020 6:53 pm IST

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे तीन आईपीएस अधिकारियों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किए जाने के एक पखवाड़े से अधिक समय बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक को पद से हटा दिया जबकि तीनों में से एक को पदोन्नत किया।

डायमंड हार्बर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) भोलानाथ पांडेय को एसपी होमगार्ड के कम महत्वपूर्ण पद पर स्थानांतरित किया गया, वहीं राज्य ने पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) राजीव मिश्रा को इसी जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।

तीसरे आईपीएस अधिकारी डीआईजी (प्रेसिडेंसी रेंज) प्रवीण कुमार त्रिपाठी अब भी वहीं तैनात हैं।

 ⁠

पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए डायमंड हार्बर के रास्ते में नड्डा के काफिले पर हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इन तीनों आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा देने के लिए बुलाया था ।

भाषा शुभांशि शफीक


लेखक के बारे में