नगा शांति वार्ता ‘बेतुकी’ हो चुकी है : एनएससीएन-आईएम |

नगा शांति वार्ता ‘बेतुकी’ हो चुकी है : एनएससीएन-आईएम

नगा शांति वार्ता ‘बेतुकी’ हो चुकी है : एनएससीएन-आईएम

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 06:58 PM IST, Published Date : March 22, 2023/6:58 pm IST

दीमापुर, 22 मार्च (भाषा) उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इस समय जारी नगा शांति वार्ता पूरी तरह ‘‘बेतुकी’’ हो गयी है।

नगा विद्रोहियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार का रवैया गंभीर नहीं है और इस वजह से दोनों पक्षों के बीच अविश्वास पनप रहा है।

संगठन के अध्यक्ष क्यू तुक्कू ने मंगलवार को हेब्रॉन में अपने मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘केंद्र-एनएससीएन (आईएम) वार्ता में कोई गंभीरता नहीं है और कथनी-करनी में अंतर है। विश्वास की कमी आई है।’’

एनएससीएन-आईएम के साथ 1997 में संघर्ष विराम समझौते के बाद पिछले कई वर्ष से नगा शांति वार्ता जारी है। समझौते के बाद 2015 में एक रूपरेखा करार पर दस्तखत किये गये थे जो अंतिम शांति समझौते का पूर्व प्रारूप है।

दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य विषय एक अलग झंडा होने और भारतीय संविधान में शांति समझौते की गारंटी देने वाला एक अध्याय होने की नगा लोगों की मांग है।

उन्होंने कहा कि शांति वार्ता को केंद्र संभाल रहा है, उसके बावजूद एनएससीएन-आईएम ने पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़संकल्प के साथ वार्ता को आगे बढ़ाया है।

तुक्कू ने कहा, ‘‘जब नगा लोगों के ऐतिहासिक और राजनीतिक अधिकारों को बचाने की बात हो तो कोई बलिदान बहुत बड़ा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह मिलकर काम करे और खोये हुए आधार को वापस पाये।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers