जम्मू-कश्मीर में 33 शैक्षणिक संस्थान और सड़कों का होगा नामकरण, प्रस्ताव को मंजूर कर किया आदेश जारी..
जम्मू-कश्मीर में 33 शैक्षणिक संस्थान और सड़कों का होगा नामकरण!Naming of 33 educational institutions and roads in Jammu and Kashmir
Manappuram Gold Loan Finance Scam
Naming of 33 educational institutions and roads in Jammu and Kashmir : श्रीनगर। देश में स्थानों का नामकरण बदलने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस इसका नजारा जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद अब 33 सरकारी स्कूलों/कॉलेजों/सड़कों का नामकरण किया जाएगा। इस स्थानों का नाम शहीदों/प्रख्यात हस्तियों के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है।
इन जगहों का होगा नामकरण
Government of Jammu & Kashmir issues order, according sanction to naming of 33 Government Schools/Colleges/Roads after Martyrs/Eminent Personalities. pic.twitter.com/Rm6c4cuFoN
— ANI (@ANI) January 30, 2024
जीडीसी बॉयज अनंतनाग को बलिदानी डीएसपी हिमायूं मुजामिल भट के नाम से जाना जाएगा। श्रीनगर के गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल, नरवारा को अब बलिदानी इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी के नाम से जाना जाएगा।

Facebook



