नारायणसामी ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताया
नारायणसामी ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताया
पुडुचेरी, 21 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को कहा कि वह छह अप्रैल को हो रहे विधानसभा चुनाव में नहीं लड रहे हैं क्योंकि उन्हें इस केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव संबंधी कार्यों एवं पार्टी के कार्यक्रमों के बीच तालमेल कायम करने की जरूरत है।
उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यम कराईकल (उत्तरी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए उन्हें सांसद वी वैद्यलिंगम के साथ चुनाव संबंधी पार्टी की गतिविधियों का समन्वय करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके चुनाव नहीं लड़ने का यही कारण है।’’
सेकुलर डेमोक्रेटिक एलायंस (एसडीए) की अगुवाई कर रही कांग्रेस के लिए कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 छोड़ी गयी है। पार्टी ने यणम छोड़कर 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है।
नारायणसामी ने कहा, ‘‘ यणम के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार तय करने में देरी हुई।’’
उन्होंने कहा कि निर्दलीय कोलापल्ली अशोक ने यणम के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अशोक के अनुरोध के जवाब में उनका समर्थन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से केंद्र सरकार के कुछ विभाग पुडुचेरी में प्रतिद्वंद्वी दल के नेताओं को निशाना बना रहे हैं और उनके विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होने उन केंद्रीय विभागों के नाम नहीं बताये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने इस आरोप के पक्ष में सबूत पेश करना चाहिए कि उन्होंने इस केंद्रशासित प्रदेश के लिये मिले केंद्रीय निधि के पैसे गांधी परिवार को दिये।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



