मादक पदार्थ: डीजीपी को पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश, मंत्री ने कहा

मादक पदार्थ: डीजीपी को पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश, मंत्री ने कहा

मादक पदार्थ: डीजीपी को पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश, मंत्री ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 7, 2020 10:38 am IST

बेंगलुरु, सात सितम्बर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री बीएस बोम्मई ने सोमवार को कहा कि मादक पदार्थ संबंधी मामलों की जांच चल रही है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिया है कि जरूरी होने पर वह पड़ोसी राज्यों के साथ इसके खिलाफ संयुक्त अभियान संचालित करें।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ मामले में जांच चल रही है जिसमें दिन प्रतिदिन नये सबूत सामने आ रहे हैं…जांच चल रही है, उन्हें (पुलिस को) जांच में पूरी छूट दी गई है। मैंने बिना किसी संकोच के निष्पक्ष जांच के निर्देश दिये हैं।’’

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह और वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के साथ कर्नाटक, विशेष तौर पर बेंगलुरु में मादक पदार्थ मामलों से संबंधित जांच के संबंध में चर्चा करेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने डीजीपी को मादक पदार्थ समस्या को नियंत्रित करने, और जहां भी जरूरी हो, पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ सम्पर्क करके संयुक्त अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिया है।’’

हाल के दिनों में पुलिस और प्राधिकारियों ने राज्य में कथित मादक पदार्थ बिक्री और दुरुपयोग के सिलसिले में कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और गांजा, हैश ऑयल, एमडीएमए आदि जब्त किया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हाल में की गई गिरफ्तारियों से मादक पदार्थ तस्करों के कन्नड़ अभिनेताओं और संगीतकारों के साथ कथित संबंध भी सामने आये हैं।

सीसीबी पुलिस द्वारा मामले की जांच से अभी तक अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और पार्टी प्लानर विरेन खन्ना सहित कई व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है।

भाषा.. अमित शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में