असम में 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

असम में 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

असम में 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
Modified Date: January 7, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: January 7, 2025 7:21 pm IST

गुवाहाटी, सात जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को बताया कि राज्य के कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों में तीन अलग-अलग अभियानों के दौरान 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात कछार जिले के दिगहर फुलरटेल इलाके से 5.1 करोड़ रुपये मूल्य की 1.17 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। उन्होंने एक अन्य अभियान में धानेहारी से 38 लाख रुपये मूल्य का 73.97 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने पड़ोसी राज्य से आ रही बस को दिल्लई तिनियाली में रोका और कार्बी आंगलोंग जिले में 6 करोड़ रुपये मूल्य की 1.22 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की।

 ⁠

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘11 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का मादक पदार्थ बरामद। असम पुलिस की इकाइयों ने तीन अलग-अलग मादक पदार्थ रोधी अभियान चलाए…. बढ़िया काम। मादक पदार्थ के खिलाफ असम।’’

मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि इस अभियान के दौरान किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में