असम में 3.5 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त

असम में 3.5 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त

असम में 3.5 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त
Modified Date: December 28, 2024 / 11:34 am IST
Published Date: December 28, 2024 11:34 am IST

गुवाहाटी, 28 दिसंबर (भाषा) असम के नगांव जिले में पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से 532.46 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके बाद शुक्रवार रात वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि नगांव पुलिस ने एक वाहन को रोका और गहन तलाशी के बाद 532.46 ग्राम हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।’’

 ⁠

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में