असम में 8.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, चार लोग गिरफ्तार

असम में 8.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, चार लोग गिरफ्तार

असम में 8.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: May 24, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: May 24, 2024 6:45 pm IST

गुवाहाटी, 24 मई (भाष) असम के कछार जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग अभियानों में 8.5 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कछार पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक अपने दो सफल अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये।’’

पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर ये अभियान चलाये और उस दौरान मादक पदार्थ जब्त किये, जिनमें 20000 ‘याबा’ टेबलेट एवं 418 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ शामिल हैं।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब्त सामानों की कीमत 8.5 करोड़ रुपये है और इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’’

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में