फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे हमशक्ल रामचंद्रन
फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे हमशक्ल रामचंद्रन
आपको 8 नवंबर 2016 की रात तो याद होगी! 8 नवंबर की मध्यरात्रि को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में नोटबंदी को घोषणा की थी, अब कहा जा रहा है कि जल्द नोटबंदी पर एक फिल्म बनने जा रही है! परेश रावल अक्सर कहते हैं कि मोदी जी को लेकर अगर कोई फिल्म बनती है तो वो उस फिल्म में मोदी जी का किरदार निभाना चाहेंगे! लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के किरदार में परेश रावल नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के हमशक्ल एमपी रामचंद्रन नजर आएंगे।
केरल के रहने वाले रामचंद्रन तब सुर्खियों में आए जब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान किसी शख्स ने उनकी तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी! ये तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी और तस्वीर के वायरल होने की वजह थी रामचंद्रन का प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखना, जब ये तस्वीर ली गई तब वह हाथ में मोबाइल पकड़े और कंधे पर बैग टांगे हुए दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई इस तस्वीर का कैप्शन था ‘पय्यानूर रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी!
ये भी पढ़ें- घायलों को छोड़ ऑटो वाले पर टूट पड़े लोग, फेंक दिया नाले में, देखिए वीडियो
वैसे बता दें कि नोटबंदी को लेकर बन रही इस फिल्म का नाम होगा‘स्टेटमेंट 8/11’ जो कि एक कन्नड़ फिल्म होगी! रामचंद्र का बताते हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया, उनका कहना था कि जब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसी के कुछ दिन बात टीवी चैनल वाले इंटरव्यू लेने के लिए मेरे घर पहुंचे! टीवी पर यही इंटरव्यू देखने के बाद फिल्म मेकर्स मेरे घर पहुंचे और मुझसे फिल्म में काम करने का आग्रह किया। रामचंद्रन का कहना है कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



