बीच सड़क पर लड़कियों की फ्री स्टाइल मारपीट, एक दूसरे को मारे बाल नोच-नोचकर, देखिए वीडियो
वायरल वीडियो में दो युवतियां बीच सड़क पर आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं! Ladkiyon ke marpit ka video
नासिक: Ladkiyon ke marpit ka video सोशल मीडिया पर इन दिनों युवतियों की मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कहीं भी युवतियों के बीच विवाद हो या मारपीट हो कोई न कोई उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवतियां बीच सड़क पर आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नासिक का है।
Read More: एक साथ सभी मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा, सियासी उठापटक के बीच संकट में आई यहां की सरकार
Ladkiyon ke marpit ka video मिली जानकारी के अनुसार मारपीट का ये वीडियो नासिक-पुणे हाइवे पर स्थित एक कॉलेज का है, जिसके बाहर किसी बात को लेकर दो युवतियों के बीच लड़ाई हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। फिर होना क्या था बीच सड़क पर ही दोनों मारपीट करने लगे। युवतियों को लड़ते देख कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
एक दूसरे के बाल नोंचती हुई जब इनकी मारपीट शुरू थी तो इसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन कोई बीच में नहीं आया। फिर बीच में आई एक और लड़की जो अपने ग्रुप पिटती हुई लड़की को बचाने के लिए कूदी। भीड़ में से कुछ लोग अपने मोबाइल से इस मारपीट का वीडियो बनाते रहे और फिर यह पूरे नासिक में वायरल हो गया।
इन दोनों लड़कियों में किस बात को लेकर मामला तूल पकड़ा, इसकी वजह सामने नहीं आई है। वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि पिटती हुई लड़की को बचाने एक तीसरी लड़की सामने आई। वो बीच-बचाव करती हुई नजर आई, लेकिन फिर उसे भी गुस्सा आ गया और वो भी इस जंग में कूद पड़ी। कुछ दिनों पहले भी नासिक शहर के गंगापुर रोड पर कॉलेज ऐसी ही फ्री स्टाइल मारपीट का वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब यह नई घटना से जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
नाशिकमध्ये पुन्हा मुलींमध्ये फ्री-स्टाईल हाणामारी #viralvideo #nashik #college #girlsfight pic.twitter.com/y6bSmIWKAC
— Kiran Balasaheb Tajne (@kirantajne) February 4, 2023

Facebook



