Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला ‘नासिर पठान’ गिरफ्तार, असलियत आई सामने तो पुलिस भी हुई हैरान
Mahakumbh 2025: एक युवक ने महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी है। इस युवक को पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
Mahakumbh 2025 / Image Credit : @iamharunkhan X Handle
नई दिल्ली : Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। वहीं महाकुंभ को लेकर तैयारियां भी जोरो पर है। इसी बीच एक युवक ने महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी है। इस युवक को पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम के फर्जी प्रोफाइल से दी गई थी। 31 दिसंबर को दी गई इस धमकी के बाद यूपी पुलिस ने जांच शुरू की और युवक को पकड़ा। गिरफ्तार युवक का असली नाम आयुष कुमार जायसवाल है।
आयुष ने बनाई थी नासिर पठान के नाम से आईडी
Mahakumbh 2025: आयुष कुमार जायसवाल पूर्णिया जिले के भवानीपुर के शहीदगंज का रहने वाला है। वह जय किशोर जायसवाल का बेटा है। यूपी पुलिस ने भवानीपुर थाना पुलिस की मदद से आयुष को शनिवार को गिरफ्तार किया। आयुष ने सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया था। इसी प्रोफाइल से उसने महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। उसने लिखा था कि वह मेले को उड़ा देगा।
31 दिसंबर को धमकी मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने कई स्तर पर जांच शुरू की। सोशल मीडिया प्रोफाइल की आईडी और उसे चलाने वाले की जानकारी जुटाई गई। जांच के बाद पता चला कि धमकी पूर्णिया से दी गई थी।
Meet “Ayush Jaiswal” who created an Instagram ID under the name “Nasir Pathan” and threatened to blow up Prayagraj Maha Kumbh.
Police arrested him from Bihar. pic.twitter.com/NMJ02ppl9i
— هارون خان (@iamharunkhan) January 6, 2025
पूर्णिया पहुंची यूपी पुलिस
Mahakumbh 2025: प्रयागराज पुलिस की एक टीम पूर्णिया पहुंची। टीम ने स्थानीय भवानीपुर थाना पुलिस की मदद से शहीदगंज में छापा मारा। शनिवार को आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम आयुष को अपने साथ प्रयागराज ले गई। वहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आयुष ने यह धमकी क्यों दी। क्या उसके साथ और भी लोग शामिल हैं।
आयुष जायसवाल की गिरफ्तारी से जुड़ी बड़ी बातें
प्रश्न 1: महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कैसे हुआ?
उत्तर: यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले नासिर पठान नाम के फर्जी प्रोफाइल की जांच के बाद बिहार के पूर्णिया से युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया।
प्रश्न 2: क्या आयुष कुमार जायसवाल अकेले था या उसके साथ कोई और भी था?
उत्तर: फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आयुष अकेले था या उसके साथ और भी लोग शामिल थे।
प्रश्न 3: आयुष ने धमकी क्यों दी थी?
उत्तर: गिरफ्तारी के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आयुष ने धमकी क्यों दी थी, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रश्न 4: महाकुंभ मेले की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
उत्तर: महाकुंभ मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई स्तरों पर जांच शुरू की है और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है।
प्रश्न 5: महाकुंभ मेले की तारीखें क्या हैं?
उत्तर: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है।

Facebook



