NC Rajya Sabha Candidates: राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम फाइनल.. पूर्व मुख्यमंत्री के संसद जाने की अटकलों को लगा विराम, पढ़ें कैंडिडेट्स के नाम..

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया।

NC Rajya Sabha Candidates: राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम फाइनल.. पूर्व मुख्यमंत्री के संसद जाने की अटकलों को लगा विराम, पढ़ें कैंडिडेट्स के नाम..

NC Rajya Sabha Candidates || Image- The Indian Express file

Modified Date: October 11, 2025 / 07:30 am IST
Published Date: October 11, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • जेकेएनसी ने घोषित किए तीन राज्यसभा उम्मीदवार
  • फारूक अब्दुल्ला नहीं जाएंगे राज्यसभा
  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय

NC Rajya Sabha Candidates: श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि चौथी सीट पर फैसला आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा, “तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं… चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय। ये तीनों राज्यसभा के लिए हमारे उम्मीदवार होंगे। चौथी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कल या परसों की जाएगी।”

फारूक अब्दुल्ला नहीं जायेंगे राज्यसभा

उन्होंने जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के राज्यसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर भी सफाई दी। नासिर के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला फिलहाल जम्मू-कश्मीर में ही रहना चाहते हैं। जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के राज्यसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर नासिर ने कहा, “फारूक साहब ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर में उनकी ज्यादा जरूरत है। हमें भी लगता है कि उनके सुझावों, मार्गदर्शन और अनुभव का यहां बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। वह भी अब जम्मू-कश्मीर में ही रहना चाहते हैं।”

सरकार ने माँगी मोहलत

NC Rajya Sabha Candidates: इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने शीर्ष अदालत को बताया कि जम्मू-कश्मीर में पर्याप्त प्रगति हुई है, लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कुछ घटनाएँ हुई हैं, और अंतिम निर्णय लेने से पहले इन सभी पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार परामर्श कर रहे हैं। मेहता ने पीठ को बताया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए और वादे के अनुसार एक निर्वाचित सरकार की स्थापना हुई, जो संविधान पीठ के उस फैसले के अनुरूप है, जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले को बरकरार रखा गया था।

 ⁠

READ MORE: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार पांच दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, जानें मौसम का हाल

READ ALSO: Raipur News: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown