नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में दुकानदार की हत्या की घटना की निंदा की
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में दुकानदार की हत्या की घटना की निंदा की
श्रीनगर, 24 जून (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेस ने शहर के हब्बाकदल इलाके में एक दुकानदार की हत्या की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की और तय समय-सीमा के तहत दोषियों को पकड़ने की मांग की।
पार्टी ने कहा, ‘‘ सरकार के आश्वासन के बावजूद, दुखद है कि नागरिकों की हत्या की घटनाएं बंद नहीं हुई हैं। यह चिंताजनक है और इसपर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर में स्थानीय दुकानदार की बर्बर हत्या की निंदा करती है। तय समय सीमा में जांच कर दोषियों को पकड़ा जाए। ’’
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने बुधवार रात हब्बाकदल के निवासी उमर नजीर भट की मेन चौक स्थित उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
भाषा
निहारिका शाहिद
शाहिद

Facebook



