नेशनल कान्फ्रेंस ने एसपीओ और उसके भाई की हत्या की निंदा की

नेशनल कान्फ्रेंस ने एसपीओ और उसके भाई की हत्या की निंदा की

नेशनल कान्फ्रेंस ने एसपीओ और उसके भाई की हत्या की निंदा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: March 28, 2022 1:10 am IST

श्रीनगर, 27 मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक एसपीओ और उसके भाई की हत्या की रविवार को निंदा की। पार्टी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं केंद्र-शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति के सरकार के दावों पर सवालिया निशान लगाती हैं।

आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) इशफाक अहमद की शनिवार रात बडगाम के चाडबाग इलाके में उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गोलीबारी में इशफाक के भाई उमर जान भी गोली लगने से घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

 ⁠

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा, “इस तरह की हत्याएं जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति होने के सरकार के दावों पर सवाल उठाती हैं।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि वे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दुआ करते हैं।

भाषा अमित पारुल

पारुल


लेखक के बारे में