अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस की लड़ाई अब भी जारी: फारूक अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस की लड़ाई अब भी जारी: फारूक अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस की लड़ाई अब भी जारी: फारूक अब्दुल्ला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 4, 2022 12:10 am IST

श्रीनगर, तीन अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पार्टी अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ कई स्तरों पर कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है।

अब्दुल्ला ने लोगों से राज्य में आसन्न चुनाव के लिए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने और अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

उन्होंने यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में की।

 ⁠

अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त किए जाने और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी पांच अगस्त, 2019 के फैसलों के खिलाफ कई स्तरों पर एक न्यायसंगत, लोकतांत्रिक, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है।’’

हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव होगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में