National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े मामले में 6 अन्य के साथ EOW ने दर्ज की नई FIR, जानिए क्या हैं आरोप

National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े मामले में 6 अन्य के साथ EOW ने दर्ज की नई FIR, जानिए क्या हैं आरोप

National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े मामले में 6 अन्य के साथ EOW ने दर्ज की नई FIR, जानिए क्या हैं आरोप

National Herald Case /Image Source: IBC24

Modified Date: November 30, 2025 / 08:05 am IST
Published Date: November 30, 2025 8:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • नेशनल हेराल्ड केस
  • सोनिया और राहुल गांधी समेत 6 पर नई FIR
  • धोखाधड़ी के आरोप

दिल्ली: National Herald Case:  नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई यह FIR 3 अक्टूबर को बनाई गई थी, लेकिन अब इसे सार्वजनिक किया गया है। इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा 6 अन्य व्यक्तियों और व्यापारिक कंपनियों का भी नाम लिया गया है।

सोनिया और राहुल गांधी की बड़ी मुश्किलें (National Herald Case FIR)

National Herald Case:  इस FIR में आरोप है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को धोखे से अधिग्रहित किया गया था। इस अधिग्रहण में यंग इंडियन नामक कंपनी का इस्तेमाल किया गया जिसमें गांधी परिवार की 76% हिस्सेदारी थी। AJL पर आरोप है कि इसे क्रिमिनल साजिश के तहत कब्जे में लिया गया जिससे यह कानूनी विवादों का विषय बन गया।

EOW ने दोनों के खिलाफ दर्ज की नई FIR (National Herald Case Update)

National Herald Case:  एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, जो कभी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी एक प्रमुख कंपनी थी, के पास लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसके अधिग्रहण को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है और इस मामले में कई अन्य लोगों और कंपनियों से भी पूछताछ की जा रही है। यह FIR नेशनल हेराल्ड मामले में एक और महत्वपूर्ण मोड़ है जो लंबे समय से मीडिया और राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।