नेशनल हेराल्ड प्रकरण: शिवकुमार दिल्ली पुलिस से पेश होने के लिए अगले सप्ताह का वक्त मांगेंगे
नेशनल हेराल्ड प्रकरण: शिवकुमार दिल्ली पुलिस से पेश होने के लिए अगले सप्ताह का वक्त मांगेंगे
नयी दिल्ली/बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि वह नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के तहत आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने हेतु उससे अगले सप्ताह का समय मांगेंगे।
उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को समाप्त होने के बाद का समय मांगेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध कराने का भी अनुरोध करेंगे।
शिवकुमार फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
उपमुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि वह सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे। लेकिन, उन्होंने यह योजना स्थगित कर दी ताकि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमनुरु शिवशंकरप्पा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कर्नाटक वापस जा सकें, जो दिन में बाद में दावणगेरे में निर्धारित है।
शिवकुमार ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे (दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए) जाना था, लेकिन मुझे तत्काल वापस जाना होगा। मैं उससे समय मांग रहा हूं और कह रहा हूं कि मैं अगले सप्ताह आऊंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली पुलिस ने मुझे नोटिस भेजते समय प्राथमिकी की प्रति संलग्न नहीं की। मुझे प्राथमिकी की प्रति चाहिए, क्योंकि हमने ईडी को सभी आवश्यक जवाब दे दिए हैं। प्राथमिकी में क्या लिखा है, मुझे यह नहीं पता है। मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है। उसने नोटिस भेजा है, मैं प्राथमिकी की प्रति मांगूंगा। मैं विधानसभा सत्र के बाद अगले सप्ताह आऊंगा।’’
दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के तहत वित्तीय और लेनदेन संबंधी विवरण मांगने के लिए शिवकुमार को नोटिस जारी किया था। शिवकुमार कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस साल तीन अक्टूबर को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं– सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड प्रकरण में जो मामला दर्ज किया गया था, उस सिलसिले में शिवकुमार के पास ‘महत्वपूर्ण जानकारी होने की संभावना’ है।
ईओडब्ल्यू ने 29 नवंबर को नोटिस जारी कर शिवकुमार को 19 दिसंबर तक उसके समक्ष पेश होने या मांगी गई जानकारी प्रदान करने के लिए कहा था।
जांचकर्ताओं ने उनकी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि, कांग्रेस पार्टी के साथ उनके जुड़ाव और उनके या उनसे जुड़े संगठनों द्वारा कथित तौर पर यंग इंडियन को हस्तांतरित की गई धनराशि का पूरा ब्यौरा मांगा है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके बीच चल रही सत्ता की खींचतान के बीच कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि जब वह दिल्ली आते हैं, तो वह आमतौर पर सभी से मिलते हैं।
शिवकुमार ने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘चाहे सुरजेवाला हों या खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) या वेणुगोपाल, मैं सबसे मिलूंगा। कल दोपहर के भोजन के दौरान मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिला। मैं सबसे मिल चुका हूं। इसमें गलत क्या है?’’
शिवकुमार रविवार को कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली आये थे। उन्होंने पार्टी द्वारा अपने नेताओं के लिए आयोजित दोपहर के भोजन में भी भाग लिया था।
आज नेताओं के साथ किसी बैठक की योजना के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह और खरगे शमनुरु शिवशंकरप्पा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ कर्नाटक जाएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दिल्ली की अगली यात्रा के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व के साथ अलग से बैठक के लिए समय मांगेंगे, तो शिवकुमार ने कहा, ‘‘पार्टी में हमारे बीच ऐसी बातें होती रहेंगी… आप चिंता न करें।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



