National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा, ‘सोच-समझकर बोलें, हिस्सेदारी तो 1947 में दे चुके’
National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा, 'सोच-समझकर बोलें, हिस्सेदारी तो 1947 में दे चुके'
झारखंड के दुमका में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। एसपी वाईएस रमेश के मुताबिक इस दौरान करीब 4-5 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।
पढ़ें- 32 आईएएस अफसरों का तबादला, कौन किधर गया.. देखिए सूची
पाकिस्तानी एजेंसियों ने शनिवार (01 जून) को इस्लामाबाद में उस होटल को घेर लिया जिसमें भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वहां से सैकड़ों मेहमानों को परेशान किया और धमकी देकर वापस भेज दिया।
पढ़ें- चर्चित कांग्रेस नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता का बेटा…
शपथ ग्रहण के दूसरे दिन पदभार संभालते ही देश के नए गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने ऐसा बयान दिया कि बवाल शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि रेड्डी के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नसीहत दी है। बता दें कि रेड्डी ने शनिवार (1 जून) को अपने बयान में हैदराबाद को आतंकियों के लिए सुरक्षित जगह करार दिया था। इस पर वहां के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

Facebook



