राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने लोगों को उसके अध्यक्ष होने का दावा कर रहे व्यक्ति के प्रति आगाह किया

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने लोगों को उसके अध्यक्ष होने का दावा कर रहे व्यक्ति के प्रति आगाह किया

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने लोगों को उसके अध्यक्ष होने का दावा कर रहे व्यक्ति के प्रति आगाह किया
Modified Date: January 12, 2024 / 09:27 pm IST
Published Date: January 12, 2024 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने शुक्रवार को लोगों को उसका अध्यक्ष बी एन गंगाधर होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के साथ किसी भी तरह का संवाद करने के प्रति आगाह किया।

सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए चिकित्सा शिक्षा नियामक ने कहा कि एक व्यक्ति एक मोबाइल नंबर से खुद को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष डॉ. बी एन गंगाधर बता रहा है।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘सूचित किया जाता है कि जिस मोबाइल नंबर से यह व्यक्ति बात कर रहा है, वह नंबर एनएमसी अध्यक्ष डॉ. बी एन गंगाधर का नहीं है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वे डॉ. गंगाधर होने का दावा कर रहे व्यक्ति के साथ कोई संवाद न करें।’’

एनएमसी ने कहा कि लोगों को किसी भी गलत सूचना से बचाने या इस बहुरूपिये की किसी भी अनधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में