आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस, निर्वाचन आयोग के योगदान की सराहना करने का अवसर : PM मोदी

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस, निर्वाचन आयोग के योगदान की सराहना करने का अवसर : PM मोदी

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस,  निर्वाचन आयोग के योगदान की सराहना करने का अवसर : PM मोदी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: January 25, 2021 4:11 am IST

नई दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस सुचारू रूप से चुनावों को आयोजित करके देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में निर्वाचन आयोग के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का अवसर है।

निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों के सुचारू रूप से आयोजन में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि यह खास तौर पर युवाओं में मतदाता पंजीकरण को लेकर जागरुकता फैलाने का भी दिन है।

 


लेखक के बारे में