बांग्लादेश में एनसीपी राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत, चुनाव चिह्न ‘शापला कोली’ आवंटित
बांग्लादेश में एनसीपी राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत, चुनाव चिह्न ‘शापला कोली’ आवंटित
नयी दिल्ली/ढाका, 19 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश में नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) को फरवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक दल के रूप में आधिकारिक रूप से पंजीकृत किया गया है।
एनसीपी शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ (एसएडी) की एक शाखा है। छात्र आंदोलन के कारण पिछले साल शेख हसीना की सरकार गिर गई थी और उन्हें भारत आना पड़ा था।
सोमवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने एनसीपी को चुनाव चिह्न ‘शापला कोली’ (कुमुदिनी की कली) आवंटित किया है।
यह अधिसूचना उसी दिन जारी की गई थी जिस दिन बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना को उनकी सरकार द्वारा छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई करने के लिए ‘‘मानवता के विरुद्ध अपराध’’ के मामले में मौत की सजा सुनाई थी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने मंगलवार को अधिसूचना का हवाला देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने ‘‘अगले आदेश तक एनसीपी को एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत किया है।’’
एनसीपी ने पहले ‘शापला’ (कुमुदिनी) को अपना चुनाव चिह्न बनाने की मांग की थी, हालांकि, इस आधार पर अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया था कि यह मौजूदा नियमों के तहत स्वीकृत 115 चुनाव चिह्नों में शामिल नहीं है।
‘शापला’ बांग्लादेश का राष्ट्रीय प्रतीक भी है।
सितंबर में आवेदन अस्वीकार होने के बाद, एनसीपी ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी और अधिकारियों पर निष्पक्ष रूप से चुनाव चिह्न आवंटित न करने का आरोप लगाया था। इस महीने की शुरुआत में, पार्टी अपने पिछले रुख से पीछे हट गई और ‘शापला कोली’ को अपना आधिकारिक चुनाव चिह्न स्वीकार कर लिया।
भाषा शफीक वैभव
वैभव

Facebook



