Kab Lagega Nautapa 2025: इस दिन से लगने वाला है नौतपा… सूर्यदेव उगलेंगे आग, जानें कब से कब तक तपेगी धरती
Kab Lagega Nautapa 2025: इस दिन से लगने वाला है नौतपा... सूर्यदेव उगलेंगे आग, जानें कब से कब तक तपेगी धरती
Kab Lagega Nautapa 2025/ Image Credit: Freepik
- नौतपा की शुरुआत 2025 में 25 मई से होगी और यह 8 जून तक चलेगा।
- नौतपा 15 दिन चलेगा।
- इस दौरान भीषण गर्मी होती है।
नई दिल्ली। Kab Lagega Nautapa 2025: देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं इस बीच मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी कि, अब जल्द ही नौतपा की शुरुआत होने वाली है। कहा जाता है कि, सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा की शुरुआत होती है और जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र से मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा समाप्त हो जाती है। ऐसे में गर्मी बहुत बढ़ जाती है। इस साल नौतपा 25 मई 2025 से शुरू हो रहा है। नौतपरा के दिनों में धरती पर गर्मी बढ़ जाती है। इन नौ दिनों तक सूर्य आग उगलता है।
कब से होगी नौतपा की शुरुआत
नौतपा की शुरुआत 2025 में 25 मई, दिन रविवार से होगी और यह 8 जून तक चलेगा। नौतपा 15 दिन चलेगा। इस दौरान भीषण गर्मी होती है और यह अच्छी बारिश का प्रतीक मानी जाती है। वहीं सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने के दौरान चन्द्र देव नौ नक्षत्रों में भ्रमण करते हैं। इसी वजह से इनको नौतपा कहा जाता है।
किसानों के लिए जरुरी है नौतपा
Kab Lagega Nautapa 2025: ऐसा कहा जाता है कि, नौतपा के नौ दिन खूब तपते हैं तो बारिश जमकर होती है, अगर नौतपा के दौरान बारिश हो जाती है तो फिर बाद में बारिश कम होने की आशंका होती है। इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होता है, क्योंकि सूरज जितना प्रचंड होगा और लू चलेगी तो बारिश के लिए यह उतना ही अच्छा है। वहीं इस दौरान भीषण गर्मी की वजह से खेतों में कीट-पतंगे और जहरीले जीव-जंतुओं का खात्मा हो जाता है।

Facebook



