नवीन जिंदल को मिली ’सर तन से जुदा‘ की धमकी, पोस्ट पर ‘जय श्री राम’ लिखकर आए निशाने पर
बता दें कि जान पर खतरे की वजह से जिंदल पहले से ही पुलिस सुरक्षा में घर में कैद हैं। यही वहज है कि जिंदल ने ट्विटर के जरिए ही दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने तो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को भी लपेटे में ले लिया है।
Naveen Jindal received 'Sir Tan Se Juda' threatNaveen Jindal received 'Sir Tan Se Juda' threat
Naveen Jindal received ‘Sir Tan Se Juda’ threat: नईदिल्ली। BJP से निकाले गए नवीन जिंदल को एक बार फिर ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली है। पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करने की वजह से नवीन जिंदल को पार्टी से हटाया गया था। नवीन ने ट्विटर पर ‘जय श्री राम’ लिखा था, जिसके जवाब में एक यूजर ने ‘सर तन से जुदा’ लिखकर धमकी दी है।
बता दें कि जान पर खतरे की वजह से जिंदल पहले से ही पुलिस सुरक्षा में घर में कैद हैं। यही वहज है कि जिंदल ने ट्विटर के जरिए ही दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने तो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को भी लपेटे में ले लिया है।
नवीन जिंदल ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक तरफ तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं दूसरी और अपने चमचों से हिंदुओं को को सर तन से जुदा करने की धमकी दिलवा रहे है। ये भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है।‘ जिंदल ने इस ट्वीट के साथ सीपी दिल्ली को टैग किया है।
एक तरफ तो राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है दूसरी और अपने चमचों से हिन्दुओं को सर तन से जुदा करने की धमकी दिलवा रहे है।
ये भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है।@CPDelhi pic.twitter.com/HD3V1tK3xC
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) September 14, 2022
read more: स्टेशन का कुली बन गया IAS अफसर, स्टेशन में लगे Wifi के सहारे क्रैक की UPSC की परीक्षा
Naveen Jindal received ‘Sir Tan Se Juda’ threat: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी के बाद से नवीन जिंदल को जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें और नूपुर शर्मा को सुरक्षा दी है। दोनों पिछले कई महीनों से भूमिगत हैं। पिछले दिनों उनके घर के बाहर तैनात पीसीआर वैन में भी तोड़फोड़ की गई थी।

Facebook



