नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा

Navjot Singh Sidhu gets one year jail in road rage case

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्लीः Navjot Singh Sidhu gets jail  रोड रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। इस केस में उन्हें पहले राहत मिल गई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने सुुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अब कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुना दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा 

1988 का है मामला

Navjot Singh Sidhu gets jail  सिद्धू के खिलाफ रोडरेज का मामला साल 1988 का है। सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया। आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।

Read more : सभी शैक्षणिक संस्थानों और गैर-जरूरी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश, भारी बारिश के बाद असम के इस जिले में लिया गया फैसला 

इसके बाद मामला अदालत में पहुंचा। सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को सबूतों का अभाव बताते हुए 1999 में बरी कर दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया। साल 2006 में हाईकोर्ट ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को तीन साल कैद की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।  हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सिद्धू की ओर से बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली ने केस लड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई।