नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 8, 2021 6:40 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की और इस दौरान पार्टी में सिद्धू की सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चा किए जाने की खबर है।

ऐसी अटकलें हैं कि सिद्धू एक बार फिर से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में विचार कर रहे हैं।

उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नाश्ते पर मुलाकात की थी।

 ⁠

सूत्रों का कहना है कि सिद्धू के साथ सोनिया गांधी की मुलाकात के दौरान पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

भाषा हक हक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में