Navnit Rana on Owaisi Brothers: ’15 मिनट नहीं…हमको मात्र 15 सेकेंड लगेंगे छोटे…छोटे-बड़े का पता नहीं लगेगा’ नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को ललकारा
Navnit Rana on Owisi Brothers: '12 मिनट नहीं...हमको मात्र 15 सेकेंड लगेंगे छोटे...छोटे-बड़े का पता नहीं लगेगा' नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को ललकारा
हैदराबाद: Navnit Rana on Owaisi Brothers लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने चौथे चरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले सियासी बयानबाजी का दौर जोरों पर है। बयानबाजी की इस कड़ी में अमरावती से सांसद और फायरब्रांड नेत्री नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ यानि हैदराबाद में ही ओवैसी बंधुओं को ललकारा है। उन्होंने कहा है कि ”अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए तो छोटे और बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां को गया।” बता दें कि कुछ साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे।
Navnit Rana on Owaisi Brothers मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा कल यानि बुधवार को हैदराबाद प्रवास पर थीं। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न, छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा गो गया। सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए। बता दें कि चौथे चरण के दौरान हैदराबाद में 13 मई को वोटिंग की जाएगी। भाजपा ने यहां से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी दौरान चुनाव प्रचार करने पहुंची नवनीत राणा ने ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दे डाली।
नवनीत राणा ने कहा कि साल 2012 में एक सभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ तकरीरें दी थी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने देश के पुलिस और सिस्टम को खुलेआम चुनौती दी थी। इस दौरान नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान को दोहराया। उन्होंने कहा कि वो धर्म के नाम पर तकरीरे देते रहे और हैदराबाद में नफरती गैंग के लोग तालियां पीटते रहे। बता दें कि नवनीत राणा भाजपा की फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं। उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी को उसी भाषा में जवाब दिया, जिस भाषा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने धर्म के नाम पर तकरीरें दी थी। बता दें कि नवनीत राणा यहां माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



