Drishti 10 Starliner Drone: नौसेना प्रमुख हरि कुमार ने लॉन्च किया स्वदेशी ड्रोन Drishti 10, क्षमता देख जानकर उड़े दुश्मनों के होश
Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में अदानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन
Drishti 10 Starliner Drone
नई दिल्ली : Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में अदानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन को लॉन्च किया। फर्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ड्रोन 36 घंटे की सहनशक्ति, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (आईएसआर) प्लेटफॉर्म है। यह ड्रोन सभी मौसमों में एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है जो दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर सकता है। कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा।
नौसेना की बढ़ेगी क्षमता
Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि यह भारतीय नौसेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगा। अनावरण समारोह में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना दो दशकों से अधिक समय से यूएवी का संचालन कर रही है। दृष्टि-10 जैसे ड्रोन के स्वदेशीकरण से हमें इन क्षमताओं को स्वदेशी रूप से प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
#WATCH | Indian Navy chief Admiral R Hari Kumar unveils the Drishti 10 Starliner drones manufactured by Adani Defence in Hyderabad.
The firm said the drone is an advanced Intelligence, Surveillance and Reconnaissance (ISR) platform with 36 hours of endurance, 450 kgs payload… pic.twitter.com/tfdSYImRuX
— ANI (@ANI) January 10, 2024
भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं में होगा सुधार : सूरी
Drishti 10 Starliner Drone: अदाणी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन पर भारतीय सेना विमानन के महानिदेशक एलटी जनरल अजय कुमार सूरी ने कहा कि शुरुआत में हमने दो दृष्टि 10 स्टारलाइनर का ऑर्डर दिया है। यह भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं में सुधार करेगा। यह स्वदेशी है, इसका लगभग 70% स्वदेशी है।
#WATCH | On Drishti 10 Starliner drones manufactured by Adani Defence, LT Gen Ajay Kumar Suri, DG, Indian Army Aviation says “Initially, we have ordered two Drishti 10s and we are looking at a time span of 2-3 months when they will be delivered. It will improve the surveillance… pic.twitter.com/kv2Y9AbJgN
— ANI (@ANI) January 10, 2024

Facebook



