नेकां के दरवाजें उनके लिए खुले हैं जो मजबूत बहुलवादी और एकजुट जम्मू-कश्मीर चाहते हैं : फारूक अब्दुल्ला

नेकां के दरवाजें उनके लिए खुले हैं जो मजबूत बहुलवादी और एकजुट जम्मू-कश्मीर चाहते हैं : फारूक अब्दुल्ला

नेकां के दरवाजें उनके लिए खुले हैं जो मजबूत बहुलवादी और एकजुट जम्मू-कश्मीर चाहते हैं : फारूक अब्दुल्ला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: April 9, 2022 7:06 pm IST

जम्मू, नौ अप्रैल (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजें उन लोगों के लिए खुले हैं जो बहुलवादी, लोकतांत्रिक, प्रगतिशील और एकजुट जम्मू-कश्मीर के विचार को मजबूत करना चाहते हैं।

अब्दुल्ला राजौरी और पुंछ जिलों से पार्टी में नए शामिल होने वाले सदस्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले में पूर्व सरकारी अधिकारी रघुवीर सिंह मन्हास, डीबी सिंह और चंदर मोहन शर्मा, पूर्व सरपंच चरण सिंह और राजौरी जिले के नौसेरा इलाके से पूर्व सैनिक संजीव सिंह, पुंछ जिले के सूरनकोटे इलाके की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज शाह शामिल हैं।

 ⁠

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस को उन लोगों को मंच देने का गौरव प्राप्त है जो अलग-अलग समुदायों, धर्मों और समाज के अलग-अलग धड़ों में सेतु बनाने के लिए योगदान करना चाहते हैं।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस की राजनीतिक रणनीति और दृष्टिकोण लोगों का कल्याण, सभी क्षेत्रों और धर्मों के लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हित की रक्षा करना है।

उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को लोगों के मुद्दों को उचित मंचों पर उठाने का आह्वान किया।

अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक ढांचे में गिरावट, शासन की कमी और प्रशासनिक जड़ता की वजह से प्रशासन और सरकार के प्रति लोगों की धारणा मद्धिम हुई है।

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों को नाम नवमी की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह त्योहार जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक संपन्नता का एक और उदाहरण है। साथ ही उम्मीद जताई कि इसे पारंपरिक तरीके से भाईचारे और उल्लास से मनाया जाएगा।

भाषा धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में