गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा : पटेल

गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा : पटेल

गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा : पटेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 27, 2020 9:33 am IST

पणजी, 27 अक्टूबर (भाषा) गोवा में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन के बारे में विचार करेगी । पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पटेल ने कहा कि पार्टी अकेले प्रदेश की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की स्थिति में होगी और गठबंधन की स्थिति में सीटों के बंटवारे पर बाद में चर्चा की जायेगी ।

कांग्रेस के साथ गठबंधन से इंकार करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राकांपा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिल कर गोवा में अगली सरकार बनाने की स्थिति में होगी और पार्टी, लोगों को कांग्रेस और भाजपा का विकल्प मुहैया करायेगी।

 ⁠

पटेल ने कहा, ”हम अगले डेढ़ साल तक कठिन मेहनत करेंगे । हम महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री को गोवा का प्रभारी नियुक्त करेंगे ।” उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को राकांपा पणजी में अपने प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ करेगी।

उन्होंने कहा, ”राकांपा एक विश्वसनीय नेतृत्व एवं एक विकल्प देगी । पार्टी को मानने वाले गोवा में पर्याप्त संख्या में लोग हैं । लोगों का विश्वास एवं भरोसा जीतने के लिये पार्टी कड़ी मेहनत करेगी ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में