एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई | NDMC bans digging of roads till March 31

एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई

एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 10, 2021/10:55 am IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्रों में आपात मरम्मत और रख-रखाव के काम को छोड़कर सड़कों की खुदाई पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है।

मुख्य अभियंता संजय गुप्ता ने एक आदेश में कहा, ”आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर नौ फरवरी से 31 मार्च तक आपात मरम्मत और रखरखाव कार्यों को छोड़कर सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगा दी गई है।”

एनडीएमसी के इलाकों में केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों तथा शीर्ष उद्योगपतियों के आवास और संसद भवन, सभी मंत्रियों के कार्यालय, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों, वरिष्ठ नौकरशाहों और सैन्य अधिकारियों के आवास आते हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)