नई दिल्ली । बुधवार शाम को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी-2022 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान की तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले 17.64 लाख उम्मीदवारों में शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विशेष रूप से, तनिष्का ने दूसरे, तीसरे और चौथे रैंक के लोगों के साथ समान स्कोर (715) साझा किया। देश भर के शीर्ष 50 उम्मीदवारों में से, जो उड़ते हुए रंग के साथ सामने आए, 18 महिलाएं हैं, जबकि 32 पुरुष उम्मीदवार हैं जिन्होंने भारत में शीर्ष 50 की सूची में जगह बनाई है।
यह भी पढ़े : सुबह खाली पेट करें इस फल का सेवन, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे
नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NMC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) की ओर से नीट सीटों पर दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 2022 में 607 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष और 603 BVSc एंड AH सीटें हैं।
यह भी पढ़े : दो बच्चों की मां को दिल दे बैठा युवक रचाई शादी, अब अपने ही घर के बाहर दे रहे धरना, जाने क्यों
2 सितंबर 2022 तक उम्मीदवारों से उनके ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। वहीं इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 31 अगस्त को जारी किए गए थे। जांच के बाद नीट यूजी रिजल्ट 2022 के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी किया गया है। वहीं एनटीए ने 18.79 लाख उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया था। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
अब उम्मीदवार होम पेज पर ‘नीट 2022 परिणाम’ के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीदवार अगली विंडो पर नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें
फिर उम्मीदवार नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीदवार नीट परीक्षा के नतीजों को डाउनलोड कर लें
अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें